नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण: सलमान खान समारोह में नहीं होंगे शामिल, जानें वजह

गुरुवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. देश के सभी लोगों की नजरें इस समारोह पर टिकी हैं. खेल और मनोरंजन जगत के कई सितारे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.

नरेंद्र मोदी और सलमान खान (Photo Credits: PTI and Yogen Shah)

गुरुवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. देश के सभी लोगों की नजरें इस समारोह पर टिकी हैं. खेल और मनोरंजन जगत के कई सितारे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. लेकिन बॉलीवुड के दबंग सलमान खान दिल्ली नहीं गए हैं और इसके पीछे एक अहम वजह है. 27 मई को अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का देहांत हो गया था. वीरू देवगन को श्रद्धांजलि देने के लिए शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे तमाम बॉलीवुड सितारे उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे मगर फिल्म 'भारत' के प्रमोशन्स में व्यस्त होने की वजह से सलमान खान वहां नहीं पहुंच पाए.

सलमान खान के पिता सलीम खान अजय के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. इन डॉट कॉम के सूत्रों के अनुसार, "सलमान खान वीरु देवगन के चौथे में अजय के साथ रहना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने अपनी दिल्ली की ट्रिप कैंसिल कर दी है. वो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे. वह मुश्किल वक्त में अजय और उनके परिवार के साथ रहना चाहते हैं." बताया जा रहा है कि सलमान खान को जब वीरू देवगन के निधन की खबर मिली थी, तब से वह अजय देवगन से कई बार फोन पर बात कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपनी सिक्योरिटी टीम अजय के बंगले पर भेज दी थी.

यह भी पढ़ें:- Modi Cabinet 2.0: पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे अमित शाह? गुजरात के बीजेपी नेता जीतू वघानी ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अनिल कपूर , शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, रजनीकांत, करण जौहर, आनंद एल राय, मधुर भंडारकर, संजय लीला भंसाली, सिद्धार्थ रॉय कपूर, शाहिद कपूर जैसे कई सितारें दिल्ली पहुंच चुके हैं.

Share Now

\