Salman Khan Health Update: सलमान खान की अस्पताल से फोटो हुई वायरल, भाईजान ने कहा- अब मैं ठीक हूं
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को शनिवार रात को पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर एक सांप ने काट लिया था. सापन जहरीला न होने के कारण सलमान बाल-बाल बच गए और अस्पताल में उपचार कराने के बाद घर लौट आए.
Salman Khan Health Update: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को शनिवार रात को पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर एक सांप ने काट लिया था. सापन जहरीला न होने के कारण सलमान बाल-बाल बच गए और अस्पताल में उपचार कराने के बाद घर लौट आए. सलमान खान की एक ताजा फोटो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें वो अस्पताल में बेड पर लेते हुए नजर आ रहे हैं.
ब्लैक टी-शर्ट और पेंट पहने सलमान सिर को हाथ के सहारे रखे हुए आराम करते दिखे. इंटरनेट पर इस फोटो को देखने के बाद इसकी काफी चर्चा की जा रही है. सलमान भले ही खतरे से बाहर हैं लेकिन उनके फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. बीती रात को पाने फार्महाउस पर ही सलमान ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया.
इस खास मौके पर सलमान मीडिया से भी मुखातिब हुए जहां उन्होंने उस घटना की जानकारी देते हुए बताया, "मेरे फार्महाउस में एक सांप घुस गया था. मैंने एक लकड़ी के सहारे उसे बाहर किया लेकिन अचानक वो मेरे हाथ पर चढ़ गया. मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने तीन बार मुझे डस लिया. मैंने 6 घंटे अस्पताल में रहा, अब मैं ठीक हूं."
आज सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर देश और दुनिया से उनके तमाम फैंस उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं.