सलमान खान के साथ फिल्म 'किक 2' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण? जानें सच्चाई
सलमान खान (Salman Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को अभी तक बड़े पर्दे पर साथ नहीं देखा गया है. खबरों की माने तो अब ये दोनों सितारे फिल्म 'किक 2' (Kick 2) में साथ काम कर सकते हैं.
सलमान खान (Salman Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को अभी तक बड़े पर्दे पर साथ नहीं देखा गया है. खबरों की माने तो अब ये दोनों सितारे फिल्म 'किक 2' (Kick 2) में साथ काम कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. मेकर्स फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं. इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आई थी कि मेकर्स एक नई जोड़ी को फिल्म में लेना चाहते हैं.
फिल्म 'किक' के लिए भी दीपिका पादुकोण ही पहली पसंद थी लेकिन किसी वजह से एक्ट्रेस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं. बाद में जैकलीन फर्नांडिस ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. अब देखना होगा कि दीपिका 'किक 2' का हिस्सा बनती हैं कि नहीं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, "दीपिका सलमान की टिपिकल हिरोइन का किरदार नहीं निभा सकती हैं. उनका रोल भी सलमान जितना महत्वपूर्ण होना चाहिए. साजिद उस पर काम कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें:- सलमान खान से अब भी माफी चाहते हैं विवेक ओबेरॉय, 16 साल बाद कही ये बड़ी बात
'किक' की बात करें तो इस फिल्म में सलमान और जैकलीन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्देशन किया था. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी.