'Andaz Apna Apna' Re-Release: सलमान खान और आमिर खान की क्लासिक कॉमेडी 'अंदाज़ अपना अपना' 25 अप्रैल को फिर से सिनेमाघरों में, भाईजान ने किया फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज (Watch Video)
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और कल्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक 'अंदाज़ अपना अपना' एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसाने लौट रही है. सलमान खान और आमिर खान स्टारर यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ की जा रही है.
'Andaz Apna Apna' Re-Release: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और कल्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक 'अंदाज़ अपना अपना' एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसाने लौट रही है. सलमान खान और आमिर खान स्टारर यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ की जा रही है. हाल ही में भाईजान ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया है. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1994 में रिलीज़ हुई थी और तब से लेकर आज तक इसे फैंस बार-बार देखना पसंद करते हैं.
फिल्म में सलमान खान 'प्रेम' और आमिर खान 'अमर' के किरदार में नज़र आए थे, जिनकी कॉमिक टाइमिंग और नोकझोंक आज भी दर्शकों को गुदगुदाती है. फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे कलाकारों की दमदार मौजूदगी रही थी. खासतौर पर 'क्राइम मास्टर गोगो' का किरदार आज भी लोगों की ज़बान पर है.
देखें 'अंदाज अपना अपना' का मजेदार ट्रेलर:
फिल्म की री-रिलीज़ को लेकर फैन्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 90 के दशक की यादों को फिर से जीने का मौका दर्शकों को मिलेगा, जब ये दो सुपरस्टार्स अपनी कॉमिक जुगलबंदी के साथ एक बार फिर थिएटर्स में धमाल मचाएंगे.