Salim-Javed की डाक्यूमेंट्री फिल्म को बनाएंगे Salman Khan, Farhan Akhtar और Zoya Akhtar

हिंदी फिल्म जगत की मशहूर स्क्रीन राइटर जोड़ी सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद खान) किए जीवन पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की घोषणा की गई. इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि सलमान खान, फरहान अख्तर और जोया अख्तर मिलकर बनाने जा रहे हैं.

सलीम खान और जावेद अख्तर (Photo Credits: Instagram)

हिंदी फिल्म जगत की मशहूर स्क्रीन राइटर जोड़ी सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद खान) किए जीवन पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की घोषणा की गई. इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि सलमान खान, फरहान अख्तर और जोया अख्तर मिलकर बनाने जा रहे हैं. आज सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस डाक्यूमेंट्री फिल्म का टाइटल होगा 'एंग्री यंग मेन' .

इस स्पेशल डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिए पहली बार सलमान, फरहान और जोया एक साथ मिलकर काम करने जा रहे हैं. देश के इन प्रसिद्ध लेखकों की कहानी को ये बड़े पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं. इसका निर्देशन नम्रता राव करेंगी. ये प्रोजेक्ट उस युग के जादू को कैप्चर करेगा जिसे सलीम-जावेद ने मिलकर क्रिएट था.

सलीम-जावेद को स्टार का दर्जा हासिल करने वाले पहले भारतीय स्क्रीन राइटर होने के लिए जाना जाता है, जो अब तक के सबसे सफल भारतीय पटकथा लेखक है, जिन्होंने 1970 के दशक में भारतीय सिनेमा में क्रांति ला दी. इन्होंने साथ मिलकर कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों की कहानी को अंजाम दिया और इसी के चलते इन्हें दर्शकों का प्रेम और सम्मान हासिल है.

Share Now

\