Saiyaara Box Office Collection Day 2: 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी, दूसरे दिन की कमाई 25 करोड़

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. आहान पांडे और अनीत पड्ढा स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 21 करोड़ की ओपनिंग लेकर इंडस्ट्री को चौंका दिया था. अब दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है.

Saiyaara, YRF (Photo Credits: Youtube)

Saiyaara Box Office Collection Day 2: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. आहान पांडे और अनीत पड्ढा स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 21 करोड़ की ओपनिंग लेकर इंडस्ट्री को चौंका दिया था. अब दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है. कुल मिलाकर 'सैयारा' अब तक 46 करोड़ की नेट कमाई कर चुकी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार फिल्म को खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में भारी रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई जगहों पर थियेटर में कैपेसिटी की कमी देखी गई है, जिससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को करीब 1.5–2 हजार अतिरिक्त शोज जोड़ने की सिफारिश की गई है.

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है – यूथ ऑडियंस की पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ. यही कारण है कि फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है और वीकेंड में ₹70 करोड़ से ज्यादा की कमाई तय मानी जा रही है.'सैयारा' की अब तक की कमाई: Day 1 – 21 करोड़, Day 2 – 25 करोड़, Total – 46 करोड़ (नेट) हो गई है.

'सैयारा' का कारोबार:

फिल्म में रोमांस, म्यूजिक और इमोशन का बैलेंस बखूबी दिखता है. वहीं आहान पांडे की स्क्रीन प्रजेंस और अनीत पड्ढा की परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा जा रहा है. 'सैयारा' के कंटेंट और यूथ अपील को देखते हुए, यह फिल्म आने वाले दिनों में और बड़ी हिट बन सकती है.

Share Now

\