Saiyaara Box Office Collection Day 1: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने पहले दिन कमाए 21.25 करोड़, यूथ को भा रही है लव स्टोरी
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने शुक्रवार को 21.25 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया है.
Saiyaara Box Office Collection Day 1: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने शुक्रवार को 21.25 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया है. खास बात यह है कि फिल्म को यंग ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे पहले ही दिन की कमाई में यह छलांग देखने को मिली. ‘सैयारा’ एक दिल को छू लेने वाली रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसे खासतौर पर युवा वर्ग खूब पसंद कर रहा है. फिल्म की कहानी, म्यूजिक और इमोशनल अपील दर्शकों को ‘आशिकी 2’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों की याद दिला रही है. यही वजह है कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का बड़ा फायदा मिल रहा है.
निर्देशक मोहित सूरी के लिए ‘सैयारा’ एक अहम प्रोजेक्ट है. एक लंबे अंतराल के बाद उन्होंने रोमांस और दर्द को एक नई कहानी के साथ दर्शकों के सामने पेश किया है. अहान पांडे ने अपने करियर की शुरुआत इस फिल्म से की है और अनीत पड्डा के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है.
'सैयारा' का कारोबार:
फिल्म का पहला दिन बेहद सफल रहा है और अब उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर इसका कलेक्शन और बढ़ेगा. खासकर शनिवार और रविवार को ‘सैयारा’ को मल्टीप्लेक्स और मेट्रो सिटीज़ में अच्छा फुटफॉल मिलने की संभावना है. अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.
फिलहाल, ‘सैयारा’ ने साबित कर दिया है कि एक सच्ची और भावनात्मक प्रेम कहानी आज भी दर्शकों को थिएटर तक खींच सकती है. फिल्म की ओपनिंग देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अहान पांडे और मोहित सूरी की यह जोड़ी आने वाले समय में बॉलीवुड के लिए बड़ी साबित हो सकती है.