Saira Banu Health Update: सायरा बानो हुई खतरें से बाहर, जल्द होंगी डिस्चार्ज- Reports
खबर के मुताबिक हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि सायरा जी अब खतरे से बाहर हैं और स्टेबल हैं. उनकी तबीयत को लेकर चिंता ना करें और जल्द ही ठीक होकर डिस्चार्ज हो जाएंगी.
जैसे ही ये खबर सामने आई कि सायरा बानो (Saira Banu) अस्पताल एडमिट हैं उसे जानकर हर कोई रह गया. रिपोर्ट के मुताबिक सायरा बानो इस समय ICU में एडमिट हैं. लेकिन अब जो ताजा खबर सामने आई है उसे जानकार फैंस को राहत मिलेगी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि सायरा जी अब खतरे से बाहर हैं और स्टेबल हैं. उनकी तबीयत को लेकर चिंता ना करें और जल्द ही ठीक होकर डिस्चार्ज हो जाएंगी.
इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि सांस की तकलीफ की चलते सायरा बानो को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया.
77 वर्षीय अभिनेत्री एक लंबे समय से दिलीप कुमार का ख्याल रख रही थी. लेकिन इस साल जुलाई में अभिनेता का निधन हो गया. जिसके बाद से वो अकेली पड़ गई हैं. ऐसे में अब उनके अस्पताल में एडमिट होने की खबर सामने आई हैं.
सायरा बानो ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म जंगली से की थी. उन्होंने 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी रचाई.