रुस्तम वर्दी विवाद : अक्षय कुमार ने कहा "हम जो भी कर रहे हैं किसी अच्छे कार्य के लिए ही कर रहे हैं"
अक्षय के मुताबिक उन्होंने और उनकी पत्नी ने कुछ गलत नहीं किया है.
मुंबई : 26 अप्रैल को अक्षय कुमार ने यह एलान किया था कि वे फिल्म 'रुस्तम' में उनके द्वारा पहनी गई नेवी ऑफिसर की वर्दी को नीलाम करने जा रहे हैं और इस नीलामी से मिले पैसों को वे पशु कल्याण कार्य के लिए इस्तेमाल करेंगे. ट्विंकल खन्ना ने भी इस खबर पर मोहर लगाई थी पर उन्हें इस बात का क्या पता था कि उनका यह फैसला एक नए विवाद को जन्म देगा.
लोग इस निर्णय से नाखुश थे क्योंकि उनके मुताबिक फिल्म में अक्षय द्वारा पहनी गई वर्दी मात्र एक कॉस्ट्यूम थी. इस फैसले को लेकर अक्षय और ट्विंकल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. ट्रोल करने वाले एक व्यक्ति ने ट्विंकल से कहा, "आपने हमारे सम्मान को छुआ, हम आपकी नाक से खून बहा देंगे". ट्विंकल ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया "एक समाज के रूप में क्या एक ऐसी महिला को हिंसात्मक धमकियां देना सही है जो चैरिटी करने के लिए एक फिल्म में इस्तेमाल किए गए पोशाक की नीलामी करना चाहती है.मैं इन धमकियों का जबाव नहीं दूंगी, बल्कि इन पर कानूनी कार्रवाई करूंगी."
अब अक्षय ने इस विवाद पर पहली बार टिप्पणी की है. मंगलवार को मुंबई के एक इवेंट में मौजूद अक्षय से जब इस विवाद को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि "मैं इस मामले में अपनी पत्नी का पूरा समर्थन करता हूं. हम जो भी कर रहे हैं किसी अच्छे कार्य के लिए ही कर रहे हैं. फिल्म में इस्तेमाल किया गया वो कॉस्ट्यूम एक अच्छे कार्य के लिए नीलाम हो रहा है. मुझे नही लगता हमने कुछ गलत किया है." ( इनपुट :आईएएनएस)