Riteish Deshmukh Controversy: रितेश देशमुख ने सेल्फी मांगने पर यंग फैन का झटका हाथ, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा (Watch Video)

बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में शुमार रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अक्सर अपनी केमिस्ट्री और विनम्र स्वभाव के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में रितेश का एक वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस को काफी निराश कर दिया है.

Bollywood Helpline (Photo Credits: Instagram)

Riteish Deshmukh Controversy: बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में शुमार रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अक्सर अपनी केमिस्ट्री और विनम्र स्वभाव के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में रितेश का एक वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस को काफी निराश कर दिया है. यह घटना जेनेलिया की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के प्रीमियर के दौरान की है, जहां रितेश अपनी पत्नी का हाथ थामे भीड़ में से निकलते नजर आए. इसी दौरान एक उनका यंग फैन उनके पास आया और सेल्फी लेने की कोशिश की. लेकिन रितेश ने बच्चे का हाथ झटकते हुए सेल्फी से इनकार कर दिया और जेनेलिया के साथ आगे बढ़ गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा इस व्यवहार से दुखी नजर आता है.

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लोगों ने हजारों की संख्या में कमेंट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. कई यूज़र्स ने रितेश के व्यवहार को "अहंकारी" और "अनुचित" बताया. एक यूज़र ने लिखा, "हमने आपको हमेशा डाउन टू अर्थ देखा था, ये उम्मीद नहीं थी." वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि शायद रितेश भीड़ और सुरक्षा कारणों से ऐसा कर रहे हों.

रितेश देशमुख ने सेल्फी मांगने पर यंग फैन का झटका हाथ:

रितेश देशमुख, जिन्हें उनके विनम्र स्वभाव के लिए जाना जाता है, इस तरह के बर्ताव के चलते फैंस की आलोचना का शिकार हो रहे हैं. यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि सेलिब्रिटी की पब्लिक इमेज और वास्तविक व्यवहार में कितना फर्क हो सकता है. फिलहाल, रितेश की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से तूल पकड़ रहा है और फैंस माफी की मांग कर रहे हैं.

Share Now

\