RIP Saroj Khan: सरोज खान के निधन की खबर से टूट चुकी हैं माधुरी दीक्षित, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके जताया दुख

बॉलीवुड की दिग्गज डांस कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्म और टीवी कलाकार समेत इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

RIP Saroj Khan: सरोज खान के निधन की खबर से टूट चुकी हैं माधुरी दीक्षित, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके जताया दुख
सरोज खान और माधुरी दीक्षित (Photo Credits: Insatgram)

RIP Saroj Khan: बॉलीवुड की दिग्गज डांस कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्म और टीवी कलाकार समेत इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया. सरोज खान के निधन के बाद उन्हें अपना गुरु मानने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपना दुख बयां किया है.

माधुरी ने बताया कि सरोज खान के निधन की खबर से वो पूरी तरह से टूट चुकी हैं. माधुरी ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी कई सारी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं और आज मेरे पास शब्द नहीं है! उन्होंने मुझे न सिर्फ डांस बल्कि काफी कुछ सिखाया. इस बड़े नुकसान को सोचकर मेरे मन में कई यादें चल रही हैं. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं." ये भी पढ़ें: RIP Saroj Khan: माधुरी दीक्षित को अपना बेस्ट स्टूडेंट मानती थी सरोज खान, आखिरी बार फिल्म ‘कलंक’ में किया था कोरियोग्राफ

ये भी पढ़ें: RIP Saroj Khan: वेटेरन कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जेनेलिया डीसूजा समेत इन सेलेब्स ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

माधुरी ने सरोज खान के साथ अपने कई यादगार पलों को साझा करते हुए फोटोज पोस्ट किया है.  आपको बता दें कि सरोज खान भी उन्हें अपना बेस्ट स्टूडेंट मानती थी. उनका आखिरी काम भी माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'कलंक' के लिए था. आज उनके निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक के बदल छा गए हैं.


संबंधित खबरें

IIFA Awards 2025: जयपुर में होगा भव्य आयोजन, जानें टिकट बुकिंग, वेन्यू, परफॉर्मर्स और खास बातें

Madhuri Dixit Birthday Special: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के 5 अनोखे किस्से, बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था डेब्यू!

Ram Mandir Inauguration: एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली तक, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इन खिलाड़ियों को भी मिला निमंत्रण; यहां देखें पूरी लिस्ट

IFFI 2023: शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का करेंगे आगाज, अन्य सेलेब्रिटी भी लेंगे हिस्सा

\