RIP Saroj Khan: सरोज खान के निधन पर सेलिब्रिटियों ने जताया शोक

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और फराह खान सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. कोरियोग्राफर का शुक्रवार की सुबह को यहां दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया.

अमिताभ बच्चन, फराह खान, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख(Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फराह खान (Farah Khan) सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. कोरियोग्राफर का शुक्रवार की सुबह को यहां दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. सरोज खान सांस लेने में शिकायत के बाद से कई दिनों से बांद्रा के अस्पताल में भर्ती थी. देर रात को करीब 1.30 बजे उनका निधन हुआ.

दुख व्यक्त करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "टी 3582- प्रार्थना, हाथ जुड़े हैं, मन अशांत."

अक्षय कुमार: "इस दुखद समाचार के साथ सुबह उठा कि महान कोरियोग्राफर हैशटैगसरोजखान जी अब नहीं रहीं. उन्होंने डांस को लगभग आसान बना दिया था, जैसे कोई भी डांस कर सकता है, उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले."

कुणाल कोहली : "हिंदी सिनेमा ने अपनी अदा खो दी हैशटैगसरोजखान।"

फराह खान : "आपकी आत्मा को शांति मिले सरोज जी, आप कईयों की प्रेरणा थी, जिसमें मैं भी शामिल हूं. कई गानों के लिए शुक्रिया हैशटैगसरोजखान"

जेनेलिया देशमुख : "आपकी आत्मा को शांति मिले सरोज जी। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जो आपके द्वारा कोरियोग्राफ होने का मुझे सौभाग्य मिला। परिवार के साथ मेरी प्रार्थना है. हैशटैगसरोजखान."

रितेश देशमुख : "आत्मा को शांति मिले सरोज खान जी. यह क्षति उद्योग, फिल्मी प्रेमियों के लिए अथाह है. 2000 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ करने के बाद उन्होंने एकल गीतों के परि²श्य को बदल दिया. मुझे अलादीन में उनके द्वारा कोरियोग्राफ होने का सौभाग्य मिला. मेरी बकेट लिस्ट में एक निशान लग चुका है."

मधुर भंडारकर : "इस खबर के साथ नींद खुली कि सरोज खान हमारे साथ नहीं रहीं, फिल्म उद्योग की सबसे प्रतिभाशाली ट्रेंड सेटर कोरियोग्राफर, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना. हैशटैगआरआईपी."

सयानी गुप्ता : "आप हमेशा जिंदा रहेंगी सरोज खान. सिर्फ एक पछतावा रह जाएगा कि आपके साथ डांस करने का मौका नहीं मिला। हैशटैगसरोजखान"

अनुभव सिन्हा : "क्या मास्टरजी? कितनी बड़ी क्षति. एक दिग्गज, एक स्टार एक युग सरोज जी. यह साल सच में बहुत बेकार है. हैशटैगसरोजखान."

रकुलप्रीत सिंह : "2020 कृपया और बुरी खबरें न सुनाओ. हैशटैगसरोजखान मैम के बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा. हमेशा से एक सपना था कि उनके द्वारा कम से कम एक गाने पर कोरियोग्राफ हो सकूं. आपकी चमक और भारतीय सिनेमा में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. आपकी आत्मा को शांति मिले."

हंसिका मोटवानी : "हैशटैगरेस्टइनपीससरोजखानजी. मुझे अभी भी आपके वो ज्ञानभरे शब्द याद हैं, जब आपने मुझसे कहा था 'बेटा ध्यान केंद्रित करो और अपना शत प्रतिशत दो और आपको वही मिलेगा जो आप चाहते हो.' आपकी कोरियोग्राफी देखते हुए ही बड़ी हुई हूं. इस साल ने बहुतों का दिल तोड़ा है आपकी आत्मा को शांति मिले."

Share Now

\