RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन पर कपूर खानदान का ये स्टेटमेंट पढ़कर आंखे हो जाएंगी नम, फैंस की ये खास अपील
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर आज 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन से पूरे फिल्म इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा है. इरफान खान के निधन को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि ऋषि कपूर भी अपने परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और लाखों फैंस का साथ छोड़कर दुनिया से चले गए.
Rishi Kapoor Passes Away: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर आज 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन से पूरे फिल्म इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा है. इरफान खान के निधन को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि ऋषि कपूर भी अपने परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और लाखों फैंस का साथ छोड़कर दुनिया से चले गए.
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को ऋषि को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद उन्हें मुंबई के सर. एच.एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज उनके निधन के बाड़ा उनके परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है जिसे पढ़कर आप भी भावुक हो उठेंगे. ये भी पढ़ें: RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, राहुल गांधी और प्रकाश जावड़ेकर समेत इन राजनेताओं ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
पढ़ें उनका ये आधिकारिक बयान:
"हमारे प्यार ऋषि कपूर ने लयूकेमिया के साथ दो साल तक जंग लड़ने के बाद आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने अंत तक उनका मनोरंजन किया.
वो हमेशा सदाबहार रहे और अपने दो साल के ट्रीटमेंट के दौरान जिंदगी को पूरी तरह से जीना में विश्वास करते रहे . परिवार, दोस्त, खाना और फिल्में उनका उद्देश्य रही हैं और जो भी उनसे मिलता था इस बात से हैरान रह जाता था कि अपनी बीमारी के बावजूद उन्होंने उसे खुदपर हावी होने नहीं दिया.
वो दुनियाभर से मिल रहे अपने फैंस के अपार प्रेम के लिए उनके आभारी थे. उनके जाने के बाद सभी ये जानते हैं कि वो यही चाहते थे कि लोग उन्हें खुशी भरी आंखों से याद करें और ना की नम आंखों से.
इस दुखद घड़ी में, हम समझते हैं कि ये दुनिया भी काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है. कई तरह की पाबंदियां लगाईं गई हैं और लोगों को आजादी से घूमने की इजाजत नहीं है. हम सभी परिवार वाले, दोस्त और फैंस से आग्रह करते हैं कि कृपया कानून का सम्मान करें.
इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है."
ऋषि कपूर के निधन की खबर को अमिताभ बच्चन ने आज ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि वें पूरी तरह से टूटकर बिखर चुके हैं.