Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस के मौके पर ये 5 गाने डाउनलोड कर आप भी बना सकते हैं इसे खास

वैसे तो बॉलीवुड में ढेर सारे गाने हैं जो देशभक्ति की भावना पर आधारित है. जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं. हमारी तरफ से ये 5 बेस्ट सॉन्ग जो हर किसी को पसंद आएंगे.

Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस के मौके पर ये 5 गाने डाउनलोड कर आप भी बना सकते हैं इसे खास
फिल्म बॉर्डर पोस्टर

26 जनवरी (Republic Day) का मौका भी हर भारतीय (Indian) के लिए बेहद ही खास होता है. क्योंकि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. इस दिन को हर साल बड़े जोश के साथ पूरे देश में मनाया जाता है. दिल्ली के लाल किले पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता हैं. जिसमें भारत की संस्कृति, सभ्यता और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाता है. इस साल हम 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे है. जो की हर भारतीय के लिए किसी गर्व से कम नहीं है. जो सभी देशवासियों के दिल में देशभक्ति की भावना भर देती है. वैसे हर साल बॉलीवुड में भी देशभक्ति की भावना पर कोई ना कोई नई फिल्म जरूर आती हैं. जिससे दर्शकों के दिल में देशभक्ति की भावना जाग जाती है.

सो इस गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) के मौके पर सुने बॉलीवुड फिल्मों के 5 गाने जिसे सुनने के बाद हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना जाग जाती है. इन गानों को डाउनलोड कर आप भी इस मौके को बना सकते हैं बेहद स्पेशल.

हमने सुना था एक है भारत (दीदी)

मेरा रंग दे बसंती चोला (द लीजेंड ऑफ भगत सिंह) 

चक दे इंडिया (चक दे इंडिया)

संदेश आते हैं (बॉर्डर)

छल्ला (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

वैसे तो बॉलीवुड में ढेर सारे गाने हैं जो देशभक्ति की भावना पर आधारित है. जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं. हमारी तरफ से ये 5 बेस्ट सॉन्ग जो हर किसी को पसंद आएंगे. वेल रिपब्लिक डे के इस खास मौके पर हम भी सभी को इसकी बहुत-बहुत बधाई देते हैं.


संबंधित खबरें

'वंदे मातरम' के साथ सुचित्रा कृष्णमूर्ति की वापसी, स्वतंत्रता दिवस से पहले फैंस को किया हैरान

Raksha Bandhan Bollywood Movies: बॉलीवुड की इन फ‍िल्‍मों में खूबसूरती से फिल्माया गया है रक्षाबंधन का त्यौहार, आज भी लोकप्रिय हैं ये गाने

Sandese Aate Hai 2.0: 'बॉर्डर 2' में फिर गूंजेगा 'संदेशे आते हैं', सोनू निगम और अरिजीत सिंह मिलकर देंगे आवाज

Housefull 5 Song Laal Pari: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म का पहला गाना 'लाल परी' रिलीज, Yo Yo Honey Singh के बीट्स पर थिरके सितारे (Watch Video)

\