Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस के मौके पर ये 5 गाने डाउनलोड कर आप भी बना सकते हैं इसे खास
फिल्म बॉर्डर पोस्टर

26 जनवरी (Republic Day) का मौका भी हर भारतीय (Indian) के लिए बेहद ही खास होता है. क्योंकि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. इस दिन को हर साल बड़े जोश के साथ पूरे देश में मनाया जाता है. दिल्ली के लाल किले पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता हैं. जिसमें भारत की संस्कृति, सभ्यता और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाता है. इस साल हम 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे है. जो की हर भारतीय के लिए किसी गर्व से कम नहीं है. जो सभी देशवासियों के दिल में देशभक्ति की भावना भर देती है. वैसे हर साल बॉलीवुड में भी देशभक्ति की भावना पर कोई ना कोई नई फिल्म जरूर आती हैं. जिससे दर्शकों के दिल में देशभक्ति की भावना जाग जाती है.

सो इस गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) के मौके पर सुने बॉलीवुड फिल्मों के 5 गाने जिसे सुनने के बाद हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना जाग जाती है. इन गानों को डाउनलोड कर आप भी इस मौके को बना सकते हैं बेहद स्पेशल.

हमने सुना था एक है भारत (दीदी)

मेरा रंग दे बसंती चोला (द लीजेंड ऑफ भगत सिंह) 

चक दे इंडिया (चक दे इंडिया)

संदेश आते हैं (बॉर्डर)

छल्ला (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

वैसे तो बॉलीवुड में ढेर सारे गाने हैं जो देशभक्ति की भावना पर आधारित है. जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं. हमारी तरफ से ये 5 बेस्ट सॉन्ग जो हर किसी को पसंद आएंगे. वेल रिपब्लिक डे के इस खास मौके पर हम भी सभी को इसकी बहुत-बहुत बधाई देते हैं.