कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 'Bunty Aur Babli 2' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

'बंटी और बबली 2' 2005 की हिट फिल्म 'बंटी और बबली' की अगला पार्ट है. जिसमें रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया है.

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 'Bunty Aur Babli 2' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन
बंटी और बबली 2 (Photo Credits: Instagram)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अभिनीत फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज तारीख को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते स्थगित कर दिया गया है. यह फिल्म पहले 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. फिहलाल अभी फिल्म के रिलीज की नई तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है.

तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट टलने की जानकारी दी है. तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है जिसमें लिखा है, "बंटी और बबली जो कि सिनेमाघरों में 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होनेवाली थी, यह पोस्टपोन हो चुकी है. यशराज फिल्म्स की तरफ से जल्द ही नई डेट की घोषणा की जाएगी." यह भी पढ़े: Adipurush: प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म में कृति सेनन निभाएंगी सीता का किरदार, शेयर की फोटो

'बंटी और बबली 2' 2005 की हिट फिल्म 'बंटी और बबली' की अगला पार्ट है. जिसमें रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया है. सीक्वल में सिद्धांत चतुवेर्दी और शारवरी वाघ भी हैं.

पहला पार्ट हास्य, नाटक, मेलोड्रामा, रोमांस और संगीत पर अधिक चली और दर्शकों द्वारा प्यार की बौछार की गई. अगला पार्ट यह पारिवारिक फिल्म है, जो लोगों को हंसाने वाली है. 'बंटी और बबली 2' का निर्देशन वरुण वी शर्मा ने किया है.


संबंधित खबरें

Saif Ali Khan Legal Setback: सैफ अली खान को भोपाल की 15,000 करोड़ की पैतृक संपत्ति पर बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने घोषित की ‘दुश्मन संपत्ति’

चीन में मिला नया खतरनाक वायरस, वैज्ञानिकों ने चेताया, महामारी की तबाही से बस एक कदम दूर है दुनिया

Ranbir Kapoor in Dhoom 4: YRF ने शुरू की स्क्रिप्टिंग, फ्रैंचाइज़ी को मिलेगा नया चेहरा और कहानी

COVID-19 Cases in India: भारत में बढ़े कोरोना के मामले, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 1009

\