कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 'Bunty Aur Babli 2' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

'बंटी और बबली 2' 2005 की हिट फिल्म 'बंटी और बबली' की अगला पार्ट है. जिसमें रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया है.

बंटी और बबली 2 (Photo Credits: Instagram)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अभिनीत फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज तारीख को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते स्थगित कर दिया गया है. यह फिल्म पहले 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. फिहलाल अभी फिल्म के रिलीज की नई तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है.

तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट टलने की जानकारी दी है. तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है जिसमें लिखा है, "बंटी और बबली जो कि सिनेमाघरों में 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होनेवाली थी, यह पोस्टपोन हो चुकी है. यशराज फिल्म्स की तरफ से जल्द ही नई डेट की घोषणा की जाएगी." यह भी पढ़े: Adipurush: प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म में कृति सेनन निभाएंगी सीता का किरदार, शेयर की फोटो

'बंटी और बबली 2' 2005 की हिट फिल्म 'बंटी और बबली' की अगला पार्ट है. जिसमें रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया है. सीक्वल में सिद्धांत चतुवेर्दी और शारवरी वाघ भी हैं.

पहला पार्ट हास्य, नाटक, मेलोड्रामा, रोमांस और संगीत पर अधिक चली और दर्शकों द्वारा प्यार की बौछार की गई. अगला पार्ट यह पारिवारिक फिल्म है, जो लोगों को हंसाने वाली है. 'बंटी और बबली 2' का निर्देशन वरुण वी शर्मा ने किया है.

Share Now

\