Vaurn Dhawan के मुताबिक असल जिंदगी तब होती है जब आप ऑफलाइन होते हैं

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. एक्टर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करते नजर आते हैं. वरुण अपने वर्कआउट के वीडियो और थ्रो बैक फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते है. लेकिन अब वरुण का यह मानना हैं कि जब आप ऑफलाइन होते हैं तभी आप अपनी असल जिंदगी का लुत्फ ले सकते हैं.

वरुण धवन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. एक्टर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करते नजर आते हैं. वरुण अपने वर्कआउट के वीडियो और थ्रो बैक फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते है. वरुण की यह फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पेज पर खूब वायरल भी होती हैं. लेकिन अब वरुण का यह मानना हैं कि जब आप ऑफलाइन होते हैं तभी आप अपनी असल जिंदगी का लुत्फ ले सकते हैं. वरुण ने इंस्टाग्राम के माध्यम से यह संदेश अपने प्रशंसकों तक पहुंचाया है.

वरुण ने लिखा, "रियल लाइफ वही होती है, जब आप ऑफलाइन होते हैं. गुड नाइट" हाल ही में वरुण ने उस समय की तस्वीरें शेयर की थीं, जब वह 16 साल के थे. उस तस्वीर वरुण बिना शर्ट के दिखाई दे रहे हैं, जो अपने एब्स को लोगों को दिखा रहे हैं. यह भी पढ़े: Punit Pathak Gets Engaged: खतरों के खिलाड़ी 9 के विजेता पुनीत पाठक ने निधि मुनि सिंह की सगाई, वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

वरुण की अगली फिल्म सारा अली खान के साथ आने वाली है और यह 1995 की फिल्म कूली नम्बर-1 का रीमेक है. वरुण के पिता डेविड धवन इस फिल्म के निर्देशक हैं.

Share Now

\