Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या पहुंचे पवन कल्याण, कंगना रनौत, शेफाली शाह समेत ये बॉलीवुड हस्तियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए महादेवन ने कहा कि पूरी दुनिया राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रही थी. रविवार शाम अपनी अभिनेत्री-पत्नी लिन लैशराम के साथ लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे अभिनेता रणदीप हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि वे इस कार्यक्रम के लिए उत्साहित हैं और भगवान राम से आशीर्वाद लेने का इंतजार कर रहे हैं.

पवन कल्याण, कंगना रनौत, शेफाली शाह (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह में शामिल होने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut), शेफाली शाह (Shefali Shah), अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) एवं रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अयोध्या पहुंच गए हैं. समारोह में आमंत्रित दिग्गज अभिनेता रजनीकांत (Rajnikanth) और संगीतकार शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) को लखनऊ हवाई अड्डे पर देखा गया, जब वे मंदिर शहर के लिए रवाना हुए. Pawan Kalyan On Ram Mandir: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले लखनऊ पहुंचे पवन कल्याण, कहा- सदियों का इंतजार खत्म, सपना हुआ साकार

समारोह के लिए आमंत्रित किये गए 8,000 से अधिक लोगों की लंबी सूची में, प्रमुख राजनीतिक नेता, बड़े उद्योगपति, फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी, नौकरशाह और राजनयिक शामिल हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि सोमवार को यहां राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जाना उनका 'सौभाग्य' है.

कंगना (36) ने रविवार को अपने-अपने आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और यहां एक मंदिर में हो रहे यज्ञ में हिस्सा लिया. शनिवार को अयोध्या पहुंची कंगना ने कहा कि श्रद्धालु कल (सोमवार) भगवान राम के आने का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां अपने गुरु रामभद्राचार्य जी से मिलने आयी हूं. कई पुजारी भगवान हनुमान का नाम लेकर अनुष्ठान कर रहे हैं और मंत्र पढ़ रहे हैं. यहां की ऊर्जा चमत्कारी है.’ रविवार को अपने फिल्म निर्माता पति विपुल शाह के साथ अयोध्या पहुंचीं शेफाली शाह ने कहा कि वे यहां आकर सम्मानित महसूस कर रही हैं.

उन्होंने अयोध्या हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘यह (प्राण प्रतिष्ठा समारोह) सबसे बड़े सांस्कृतिक क्षणों में से एक है जिसे हमारा देश और हम भारतीय अनुभव कर सकते हैं. हमारी संस्कृति बहुत समृद्ध है लेकिन हम इससे काफी अनजान हैं.’ अभिनेता और जन सेना पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण ने अयोध्या में संवाददाताओं से कहा, ‘लंबे समय से प्रतीक्षित प्रार्थना आखिरकार वास्तविकता बन रही है.’

लखनऊ हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए महादेवन ने कहा कि पूरी दुनिया राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रही थी. रविवार शाम अपनी अभिनेत्री-पत्नी लिन लैशराम के साथ लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे अभिनेता रणदीप हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि वे इस कार्यक्रम के लिए उत्साहित हैं और भगवान राम से आशीर्वाद लेने का इंतजार कर रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\