Rekha और राज बब्बर के साथ खड़े इस चाइल्ड आर्टिस्ट को पहचानते हैं आप? राम गोपाल वर्मा ने दिया चैलेंज

राम गोपाल ने ट्विटर पर एक ब्लैक एंड वाईट फोटो शेयर की. जिसमें रेखा (Rekha) और अभिनेता राज बब्बर के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दे रहा है.

फिल्म कलयुग पोस्टर (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे पोस्ट करते हैं जो फैंस को हैरान करते रहते हैं. इस बीच राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर अपने फैंस के दिमाग पर जोर देने वाला सवाल कर डाला. दरअसल डायरेक्टर ने ट्विटर पर एक ब्लैक एंड वाईट फोटो शेयर की. जिसमें रेखा (Rekha) और अभिनेता राज बब्बर के साथ एक चाइल्ड आर्टिस्ट दिखाई दे रहा है. रामू ने इस फोटो को शेयर करके सभी को उसे पहचानने का टास्क दिया.

जिसके बाद यूजर्स भी इस चाइल्ड आर्टिस्ट की पहचान को लेकर इंटरनेट खंगालने लगे. जिसके बाद कुछ यूजर्स ने इसके सही जवाब ढूढ़ निकाले तो कुछ गेस करते नजर आए.

लेकिन कुछ मिनटों के बाद रामू खुद ही इस सवाल का जवाब देते हुए बताते है कि ये चाइल्ड आर्टिस्ट कोई और नहीं बल्कि उर्मिला मांतोडकर हैं. उनकी ये फोटो फिल्म कलयुग से है. आपको बता दे कि उर्मिला मांतोडकर बचपन से एक्टिंग की दुनिया में हैं. लेकिन उन्हें असली पॉपुलारिटी मिली राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला से. इस फिल्म ने बॉलीवुड में उर्मिला की साख को सातवें आसमान पहुंचा दिया

 

Share Now

\