रकुल प्रीत सिंह ने Ibiza के खूबसूरत नजारे से ब्लू Bikini में शेयर की Hot Photo, इंटरनेट पर दीवाने हुए लोग
साउथ फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब रकुल प्रीत अब बॉलीवुड में भी नाम बना रही हैं. रकुल आने वाले समय अर्जुन कपूर के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगी.
साल 2019 में अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मरजांवा से हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपने अभिनय से तो सभी को काफी इम्प्रेस किया. लेकिन अब अपने बोल्ड अंदाज से भी लोगों की जुबां पर छाई हुई हैं. रकुल प्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू बिकिनी पहने हुए एक पिक्चर पोस्ट की है. जिसे देखकर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस तस्वीर में रकुल प्रीत का बोल्ड अंदाज देखते ही बन रहा है. दरअसल कुछ महीने पहले रकुल इबीजा ट्रिप पर थी. उसी दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थी. ऐसे में रकुल अपनी उसी ट्रिप की पुरानी तस्वीर को शेयर किया है. खूबसूरत समुंद्र किनारे से क्लिक कराई हैं. ब्लू पानी और आसमान के सामने ब्लू बिकिनी में रकुल का अंदाज बेहद ही कातिलाना है.
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रकुल ने #ibizadiaries #beachbum #dreamer #gypsy जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है. आप भी देखिए एक्ट्रेस की ये हॉट फोटो.
आपको बता दे कि साउथ फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब रकुल प्रीत अब बॉलीवुड में भी नाम बना रही हैं. रकुल आने वाले समय अर्जुन कपूर के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म नाम तो अभी तय नहीं है लेकिन रकुल के साथ तस्वीर शेयर अर्जुन कपूर ने पहले ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया हैं. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर जो कोलाज तस्वीर साझा की उसमें दोनों एक-दूसरे को पुचकारते हुए नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पिक्चर शुरू..अन्य जानकारियां भी जल्द ही अपलोड होंगी." इस फिल्म काशवी नायर डायरेक्ट कर रही हैं जबकि भूषण कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.