Sushant Singh Rajput Death Case: रकुल प्रीत सिंह ने ड्रग्स केस में मीडिया ट्रायल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गुहार, अदालत ने टीवी चैनलों को दिया ये आदेश
रकुल प्रीत सिंह (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद खबर आई कि एक्ट्रेस ने पूछताछ के दौरान नारकोटिक्स विभाग के सामने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और सिमोन खंबाटा का नाम लिया है. इस बात को लेकर मीडिया में इन तीनों ही महिलाओं को लेकर कई प्रकार की खबरें चलाई गईं. इस बात का विरोध करते हुए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खट-खटाया है.

रकुल ने अपने वकील की मदद से दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके मीडिया ट्रायल (Media Trial) पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मीडिया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन न करते हुए उन्हें लेकर खबरें चला रही हैं.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: NCB की जांच में सामने आया सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम, ड्रग्स केस में इनसे हो सकती है पूछताछ!

इस बात को लेकर अदालत ने आदेश देते हुए सभी मीडिया संस्थानों से कहा कि वें खबरों का प्रसारण और प्रकाशन करते समय संयम और प्रोग्राम कोड के दिशा-निर्देशों का पालन करें."

इसी के साथ अदालत ने प्रसार भारती और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन से कहा कि वें रकुल की याचिका पर विचार करें तथा फैसला करें कि इसपर किसी प्रकार की अंतरिम आदेश को जारी किया जाना चाहिए या नहीं.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती की छवि सुधारने के लिए मीडिया चला रही है कैंपेन- एडवोकेट विकास सिंह का आरोप

रकुल की याचिका को लेकर केंद्र सरकार ने कहा कि इसपर पूर्व-सेंसरशिप का आदेश पारित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि अभिनेत्री द्वारा केबल टीवी एक्ट के तहत किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी अनफेयर मीडिया ट्रायल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके मदद की गुहार लगाईं थी.