Raksha Bandhan Hindi Songs: बॉलीवुड के इन 5 सदाबहार गानों से रक्षाबंधन के त्योहार को बनाए यादगार
हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लंबी उम्र की कामना करती है. यही कारण है कि बॉलीवुड भी हमेशा से इन त्योहारों को अपनी फिल्मों में भुनाता रहा है.
22 अगस्त को देश में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जाएगा. भाई बहन के बीच के प्यार को दर्शाने वाले इस त्योहार की बड़ी ही मान्यता है. हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लंबी उम्र की कामना करती है. यही कारण है कि बॉलीवुड भी हमेशा से इन त्योहारों को अपनी फिल्मों में भुनाता रहा है. रक्षाबंधन पर कई गाने मिल जाएंगे जिन्हें बजाकर आप अपने दिन को यादगार बना सकते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं उन गानों पर जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करना चाहिए.
इस लिस्ट में सबसे आता है भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना. बॉलीवुड का ये गाना एक परफेक्ट गीत है इस मौके के लिए इसके हर बोल बहन और भाई के रिश्ते को बखूबी दर्शाता है. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है. यह भी पढ़े: Happy Raksha Bandhan 2021 Greetings: रक्षा बंधन पर ये Images और GIF Wallpapers भेजकर दें राखी की शुभकामनाएं
दूसरा गाना है फूलों का तारों का, सबका कहना है. अब तक के तमाम राखी के गानों में इसे भी काफी पॉपुलारिटी हासिल हुई. हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म का ये गीत आज भी सबकी पसंद में बना हुआ है.
मेरी प्यारी बहनिया गीत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. 1970 में आई फिल्म सच्चा झूठा का ये गीत भी काफी पॉपुलर हुआ है.
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है लिस्ट में चौथे नंबर पर है. फिल्म रेशम की डोरी का ये गीत इस त्योहार के लिए परफेक्ट गीत साबित होता है.
मेरे भैया मेरे चंदा इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है. फिल्म काजल का ये गाना आज भी लोगों के दिलों को छू लेता है.
उम्मीद है कि इन गानों को अपनी लिस्ट में शामिल करके आप इस मौके को हमेशा हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.