Rakesh Roshan ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

पिछले साल राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन भी कोरोना की चपेट में आ गई थी. हालांकि उनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. बावजूद इसके पूरा रोशन परिवार काफी घबरा गया था.

राकेश रोशन (Image Credit: Instagram)

1 मार्च से देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का दूसरा फेज शुरू हो चुका है. इस फेज में 60 साल से अधिक उम्र वालों को और 45 साल से अधिक उम्र वाले (जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं) उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाईं जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 50 लाख से अधिक लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं. बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है.  उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की हैं. जिसमें वो कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर मौजूद खुशी देखते ही बन रही हैं.

आपको बता दे कि पिछले साल राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन भी कोरोना की चपेट में आ गई थी. हालांकि उनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. बावजूद इसके पूरा रोशन परिवार काफी घबरा गया था. जिसके बाद राकेश रौशन ने उनके हेल्थ के बारे में सभी को बताया था. जिसके बाद राकेश रोशन ने कोविशील्ड लेने की बता बताई है.

आपको बता दे कि अभी देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

Share Now

\