Rajpal Yadav ने बताया आखिर शिव जी के मंदिर में ठंडक क्यों मिलती है, लोगों से आपस में प्यार के साथ रहने कि, की अपील (Watch Video)

कॉमेडियन व एक्टर राजपाल यादव फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. कभी वे अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते हैं तो कभी अपनी निजी जिंदगी के बारे फैंस को अवगत कराते हैं.

राजपाल यादव (Photo Credits: Twitter)

Rajpal Yadav: कॉमेडियन व एक्टर राजपाल यादव फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. कभी वे अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते हैं तो कभी अपनी निजी जिंदगी के बारे फैंस को अवगत कराते हैं. अब राजपाल एक ऐसे सवाल का जवाब लेकर आए हैं जिसकी खोज कई भक्तों को रहती है. राजपाल ने बताया है कि आखिर शिव जी के मंदिर में ठंडक क्यों मिलती है. Kareena Kapoor Khan के साथ सेल्फी लेने के लिए क्रेजी हुए फैंस, एक्ट्रेस के कंधे पर हाथ रखने की कोशिश (Watch video)

राजपाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे कह रहे हैं, मैं जब भी भगवान शंकर के मंदिर में जाता हूं तो हमेशा सोचता हूं कि यहां आकर ठंडक क्यों मिलती है? बहुत साल मैंने प्रश्न पूछा, तब मेरी समझ में आया कि माता जी की सवारी शेर, गणेश जी की सवारी चूहा, कार्तिक जी की सवारी मोर और शिव जी के गले में लटका है सांप, सामने बैठा है बैल. एक दूसरे के कट्टर दुश्मन एक साथ . छूट जाए तो एक दूसरे को खा जाएं. पर श्रद्धा के आगे 5 कट्टर दुश्मन एक दूसरे के साथ रह सकते हैं. तो हमारे साथ रहने में क्या प्रॉब्लम है? रहो ना प्यार से.

राजपाल को आखिरी बार जी5 पर रिलीज हुई फिल्म अर्ध में रुबीना दिलैक के साथ देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने साड़ी पहनकर काफी इंटेस किरदार प्ले किया था.

Share Now

\