नए एप पर अपनी साली Shamita Shetty संग फिल्म बनाने जा रहे थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का दावा
गहना ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जेल जाने से पहले वो राज कुंद्रा से मिली थी. जहां उन्होंने बताया कि वो बॉलीफेम नाम से एक एप लॉन्च करने जा रहे हैं.
अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बारे में एक बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. एक तरफ जहां राज कुंद्रा पुलिस (Police) जांच में सहयोग नहीं दे रहें हैं वहीं बाहर राज कुंद्रा को लेकर कई लोग बयान दे चुके हैं. ऐसे में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने राज कुंद्रा को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. नवभारत टाइम्स से खास बात करते हुए गहना वशिष्ठ ने बताया कि राज एक नया एप लाने जा रहे थे. जिसमें वो अपनी साली और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता को पर फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म को गहना डायरेक्ट करने वाली थी.
गहना ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जेल जाने से पहले वो राज कुंद्रा से मिली थी. जहां उन्होंने बताया कि वो बॉलीफेम नाम से एक एप लॉन्च करने जा रहे हैं. इस एप पर वो रियल्टी शो, चैट शो, म्यूजिक वीडियो, कॉमेडी शो और फिल्में लाने की प्लानिंग कर रहे थे. इन फिल्मों में कोई बोल्ड सीन्स नहीं होने वाले थे. इस दौरान हम लोगों ने स्क्रिप्ट पर चर्चा की और एक स्क्रिप्ट शमिता शेट्टी तो दूसरी स्क्रिप्ट पर सई ताम्हनकर को कास्ट करने के बाद में
सोच रहे थे. मैं गिरफ्तार होने से पहले 3-4 दिन पहले इनके शूट के बारे में सोच रही थी. मैं इनकी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाली थी.
इसके साथ ही अपने इस इंटरव्यू में गहना ने कंगना रनौत पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि कंगना जिस थाली में खाती है उसी में छेद करती हैं.