Sushant Singh Rajput की पहली बरसी पर उन्हें याद कर भावुक हुए Pulkit Samrat, लिखा ये इमोशनल मैसेज
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली बरसी है. आज ही के दिन पिछले साल दोपहर के समय सुशांत को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था. उनकी मौत को लेकर सीबीआई और एनसीबी की जांच अभी जारी है जिसके चलते एक्टर की मौत की असली वजह सामने आना अभी बाकी है.
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली बरसी है. आज ही के दिन पिछले साल दोपहर के समय सुशांत को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था. उनकी मौत को लेकर सीबीआई और एनसीबी की जांच अभी जारी है जिसके चलते एक्टर की मौत की असली वजह सामने आना अभी बाकी है. आज उनके तमाम फैंस, दोस्त रिश्तेदार उन्हें यादकर सोशल मीडिया पर उनकी लिए मैसेज शेयर कर रह हैं.
सुशांत के दोस्त और बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने सुशांत को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "हम तुम्हें मिस करते हैं सुशांत." इस पोस्ट में पुलकित ने एक्टर की फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, "आज पूरे एक साल हो चुके हैं जब दुनिया ने तुम्हें खो दिया और मेरा मन आज भी उस समय की ओर जा रहा है जब हम दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन में मिले थे. हमने हाथ मिलाया और अपने रास्ते पर चल पड़े. यादों की एक मजेदार बात होती है कि वो भावनाएं पैदा करते हैं. मुझे अब भी याद है जब मुझे खबर मिली कि तुम नहीं रहे, ऐसा लगा जैसे ये मेरा नीजी नुकसान है."
पुलकित ने आगे लिखा, "तुमसे मिलाकात का वो लम्हा आज फिर याद आ रहा है. दुनिया ने भले ही तुम्हें खो दिया लेकिन तुम आज भी उन लोगों के लिए प्रेरणा हो जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं. तुम हर उस छोटे गांव से आनेवाले व्यक्ति के दिल में बसते हो जो जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहता है. तुम हर उस इंसान में बसते हो जिसमें विनम्रता है. तुम अपने सपनों को पूरा करने के लिए जाने जाते हो. इस जिन्दगी में मैं तुम्हें ज्यादा जान न सका लेकीन अगर हम एक बार से भी ज्यादा बार मिलते जीते हैं तो मैं उस जिंदगी का हिस्सा बनना चाहूंगा. सुशांत सिंह राजपूत, तुम्हें हम याद करते हैं."
पुलकित के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं तथा सुशांत को याद कर अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं.