प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स को लेकर मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ?
बॉलीवुड सिंगर भूमि त्रिवेदी ने हाल ही में एक ऐसे व्यक्ति का भंडाफोड़ किया जिसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का उन्हें झांसा दिया था. इस मामले के सामने आने के बाद इसकी काफी चर्चा हुई. पुलिस ने जब आगे तहकीकात की तो पता चला कि ये एक बड़ा रैकेट है जिसमें और भी कई लोग शामिल हैं.
बॉलीवुड सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhumi Trivedi) ने हाल ही में एक ऐसे व्यक्ति का भंडाफोड़ किया जिसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का उन्हें झांसा दिया था. इस मामले के सामने आने के बाद इसकी काफी चर्चा हुई. पुलिस ने जब आगे तहकीकात की तो पता चला कि ये एक बड़ा रैकेट है जिसमें और भी कई लोग शामिल हैं. वो व्यक्ति भूमि के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा था. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस केस को लेकर अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जल्द ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से पूछताछ कर सकती है.
टाइम्सनाउ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका और दीपिका के भी सोशल मीडिया पर काफी सारे फर्जी फॉलोअर्स हैं. ये भी कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस की एक स्पेशल टीम स्पेशल टास्क फाॅर्स और साइबर क्राइम सेल मिलकर इस पेड फॉलोअर्स स्कैम की जांच करेगी.
रिपोर्ट में कहा गया कि एसआईटी के पास उन कंपनीयों की एक लिस्ट है जो सोशल मीडिया पर लोगों को नकली फॉलोअर्स, लाइक्स, रीट्वीट्स, सब्सक्रिप्शन और कमेंट्स लाने में मदद करती है. ये भी जानकारी दी गई है कि एसआईटी ने इस मामले में फ्रांस की सरकार को भी एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने वहां की कंपनी FollowersKart.Com के बारे में जानकारी मांगी है जिसपर इस स्कैम के पीछे बड़ा हाथ होने का संदेह है.