प्रियंका चोपड़ा ने मॉम मधु चोपड़ा के जन्मदिन पर शेयर किया ये प्यारभरा Video, मां के लिए कही दिल की बात
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज अपनी मां मधु चोपड़ा का जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर प्रियंका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपनी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) का जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर प्रियंका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को पोस्ट करके प्रियंका ने बताया कि उनकी मां उनकी सफलता का राज हैं.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरी बैकबोन, मेरी ताकत, मेरी रात 3 बजे की कॉल, मेरी प्रेरणा का स्रोत और मेरी सब कुछ. हैप्पी बर्थडे मॉम! मैं इस वक्त आपको बेहद मिस कर रही हूं और एक साथ वक्त बिताने की हमारी रीति को भी मिस कर रही हूं. मैं आपसे जल्द मिलूंगी. आपको ढेर सारा प्रेम." अपने इस पोस्ट में उन्होंने मॉम मधु चोपड़ा को टैग किया है.
इसमें कोई दोराय नहीं कि आम लोगों की तरह ही प्रियंका भी अपने माता-पिता से बेहद प्रेम करती हैं. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपने पिता अशोक चोपड़ा (Ashok Chopra) की पुण्यतिथि पर एक फोटो शेयर करके लिखा था कि हम सब जुड़े हैं और वो उन्हें बेहद मिस करती हैं.
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका में मौजूद हैं तो वहीं उनकी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा मुंबई में हैं.