एक साथ वर्कआउट करते दिखे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास और पति निक जोनास सॉन्ग राईटिंग कैंप में एक साथ वर्क आउट करते नजर आए. निक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैंप के समय का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह वर्क आउट कर रहे हैं. प्रियंका सोनाली बोस की आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी.
न्यूयॉर्क : भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) और उनके अमेरिकन पॉप गायक पति निक जोनस (Nick Jonas), सॉन्ग राईटिंग कैंप में एक साथ वर्क आउट करते नजर आए. निक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैंप के समय का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह वर्क आउट कर रहे हैं. वीडियों में प्रियंका भी वर्कआउट करती दिख रही हैं.
निक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "सॉन्ग राईटिंग कैंप, सामूहिक वर्कआउट." जून में निक और प्रियंका, सोफी टर्नर और जो जोनस की दूसरी बार हुई शादी में शरीक हुए थे.
यह भी पढ़ें : इटली में वेकेशन मना रही प्रियंका चोपड़ा की पूल में नहाते हुए खूबसूरत तस्वीरें आई सामने
प्रियंका सोनाली बोस की आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ जायरा वसीम और फरहान अख्तर भी हैं. वहीं निक आगामी फिल्मों 'मिडवे' और 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' में दिखेंगे.