प्रियंका और निक को फिर से एक साथ किया गया स्पॉट, क्या सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ये दोनों ?
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits : Twitter )

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के अफेयर की खबरें आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इनको कई दफा साथ में भी स्पॉट किया जा चुका है. अब फिर से प्रियंका और निक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. यह तस्वीर उनके एक दोस्त की वेडिंग की है. शादी में इन दोनों ने एक साथ एंट्री ली थी. इस तस्वीर में प्रियंका ने एक गोल्डन ड्रेस पहन रखी है और निक उनके साथ में खड़े हैं. हाल ही में प्रियंका और निक को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. जब से एक बेसबॉल गेम के दौरान इन दोनों को साथ देखा गया है, तभी से लोग प्रियंका और निक के रिलेशनशिप में होने का अनुमान लगा रहे हैं.

वैसे इससे पहले भी प्रियंका और निक के अफेयर की खबरें सामने आई थी जब 2017 में ये दोनों MET गाला के लिए एक साथ आए थे पर उस वक्त इन दोनों ने उन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि क्योंकि उन्होंने एक ही डिज़ाइनर के कपड़े पहन रखे थे, इसलिए उन्होंने एक साथ एंट्री ली थी. अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या सच में इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है या नहीं.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका लम्बे अरसे बाद बॉलीवुड में वापिसी करने जा रही हैं. वह जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी. इसके अलावा दिशा पाटनी भी 'भारत' में अहम भूमिका में हैं. अली अब्बास जफर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल जून के महीने में रिलीज होगी.