लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने शादी के बाद पहला ईस्टर (Easter) अपने पति पॉप सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ मनाया. दोनों ने अटलांटा में ईस्टर मनाया और इसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को प्रियंका ने रविवार के दिन अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें निक की मां डेनिसी जोनस (Denise Jonas) भी उनके साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, "हम सभी की तरफ से आपको हैप्पी ईस्टर."
निक ने भी प्रियंका के साथ एक बहुत ही सुंदर तस्वीर को शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, "मैं और मेरी पत्नी की ओर से आपको और आपके पार्टनर को हैप्पी ईस्टर."
यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा को शादी के बाद हो रहा बड़ा नुकसान? दिशा पाटनी ऐसे उठा रही हैं इसका फायदा!
प्रियंका ने 'द स्काय इज पिंक' की शूटिंग को पूरा किया जिसे सोनाली बोस द्वारा निर्देशित किया गया. प्रियंका ने कहा कि वह एक कॉमेडी फिल्म में लेखक-अभिनेता मिंडी कालिंग संग नजर आएंगी. इधर निक भी अपने दोनों भाई जोए जोनस और केविन जोनस संग इस साल 'सकर' एल्बम से अपनी वापसी करेंगे.