प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की मेहंदी-हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने
बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) के बेटे प्रतीक बब्बर (Pratik Babbar) बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर (Sanya Sagar) के साथ सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) के बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर (Sanya Sagar) के साथ सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. फैन्स को दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन वेडिंग पिक्स से पहले प्रतीक और सान्या की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. लखनऊ (Lucknow) के एक फार्महाउस में दोनों की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इन दोनों कार्यक्रमों में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हुए थे.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जहां प्रतीक ने क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहन रखा है, वहीं सान्या भी पीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज में प्रतीक और सान्या की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. आप भी एक नजर डालिए इन तस्वीरों पर:-
यह भी पढ़ें:- हमेशा से राष्ट्रविरोधी किरदार निभाना चाहते थे प्रतीक बब्बर
आपको बता दें कि आज लखनऊ में प्रतीक और सान्या की शादी होगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस सेलिब्रेशन में कई राजनेता शामिल होगे. साथ ही बॉलीवुड के कई सितारें भी दोनों की शादी में शरीक होगे. शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन भी किया जाएगा. बता दें कि प्रतीक और सान्या की सगाई पिछले साल जनवरी के महीने में हुई थी. साल 2017 में दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी.