शादी के बंधन में बंधे प्रतीक बब्बर और सान्या सागर, देखें खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और सान्या सागर (Sanya Sagar) शादी के बंधन में बंध गए हैं. 23 जनवरी को मराठी रीति-रिवाजों से दोनों की शादी संपन्न हुई
बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और सान्या सागर (Sanya Sagar) शादी के बंधन में बंध गए हैं. 23 जनवरी को मराठी रीति-रिवाजों से दोनों की शादी संपन्न हुई. लखनऊ (Lucknow) में दोनों की शादी के फंक्शन का आयोजन किया गया था. प्रतीक और सान्या की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों में प्रतीक और सान्या की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.
शादी से पहले दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी रखी गई थी. दोनों फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. लखनऊ के एक फार्महाउस में दोनों की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इन दोनों फंक्शन्स में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें:- हमेशा से राष्ट्रविरोधी किरदार निभाना चाहते थे प्रतीक बब्बर
आपको बता दें कि प्रतीक और सान्या साल 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. साल 2018 की शुरुआत में दोनों की सगाई हुई थी. फिल्मों की बात करें तो प्रतीक को पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'मुल्क' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू और ऋषि कपूर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. यह फिल्म 3 अगस्त, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. प्रतीक ने 'एक दीवाना था', 'आरक्षण' जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.