Prabhas Wishes Amitabh Bachchan: बाहुबली स्टार प्रभास ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई, महानायक को बताई अपनी प्रेरणा

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन मौके पर फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सलेब्स भी ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. बाहुबली स्टार प्रभास ने भी अमिताभ को जन्मदिन की बधाई दी.

प्रभास और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 78 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनके लाखों करोड़ों चाहनेवाले दुनियाभर से उन्हें जन्मदिन की मुबारक बात और उनकी अछे सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में 3 दशकों से ज्यादा अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया हैं. उनका जन्मदिन उनके फैंस त्योहार के जैसा सेलिब्रेट करते है. ऐसे में उनके इस ख़ास मौके पर फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सलेब्स भी ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) ने भी अमिताभ को जन्मदिन की बधाई दी.

साऊथ सुपरस्टार प्रभास ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उन्हें ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. प्रभास ने अमिताभ की एंग्री यंग मैन वाला फोटो शेयर कर सभी  चाहनेवालों के प्रेरणास्त्रोत बनने के लिए धन्यवाद देते हुए कैप्शन में लिखा," महान कलाकार अमिताभ बच्चन सर को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. हम सभी के प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद." यह भी पढ़े: Hrithik Roshan wishes Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को ये कहकर बुलाते हैं ऋतिक रोशन, महानायक के जन्मदिन पर कृष ने दी बधाई

बता दें कि अमिताभ बच्चन के फैंस ने 2011 में दक्षिण कोलकाता में उनका मंदिर बनवाया हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर पूजा अर्चना, होम यज्ञ कर उन्हें भोग प्रसाद का वितरण किया जाता है साथ ही केक कटिंग कर लोगों में बांट दिया जाता है. अमिताभ के फैंस देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में हैं. अपने चाहनेवालों से मिला प्यार, सन्मान और स्नेह देखकर अमिताभ ने भावुक होकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर सभी को धन्यवाद कहा.

 

Share Now

\