FIR Against Poonam Pandey: पूनम पांडे को गोवा में अश्लील वीडियो शूट करना पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR!
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे हाल ही में अपने पति सैम बॉम्बे के साथ गोवा पहुंची थी जहां उन्होंने अपना बेहद बोल्ड वीडियो शूट किया था. इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया था जिसे लेकर अब काफी बवाल मचा हुआ है.
Poonam Pandey Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे हाल ही में अपने पति सैम बॉम्बे के साथ गोवा पहुंची थी जहां उन्होंने अपना बेहद बोल्ड वीडियो शूट किया था. इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया था जिसे लेकर अब काफी बवाल मचा हुआ है. इस मामले में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ कानाकोना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
इस वीडियो को किसने शूट किया ये स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस की जांच के अधीन है. शिकायत में पूनम पांडे के अश्लील वीडियो पर आपत्ति जताते हुए इसे शूट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इतना ही नहीं, आउटडोर लोकेशन पर बोल्ड सीन शूट करना पूनम को भी अब काफी भारी पड़ा है.
गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विभाग ने भी चपोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने के चलते पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. गौरतलब है कि शादी के बाद से ही पूनम किसी न किसी तरह से विवादों से घिरी हुई हैं.
पूनम हनीमून मनाने सैम बॉम्बे संग गोवा गई थी जहां उन्होंने कानाकोना पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ मारपीट और हत्या की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद इन दोनों के बीच सुलह हो गई थी और एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी.
अब गोवा में शूट किये गए अपने वीडियो को लेकर पूनम की कड़ी आलोचना की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की पहल भी की गई है.