पूजा हेगड़े ने 'हाउसफुल 4' की पुरानी तस्वीरों से किया प्रशंसकों को आश्चर्यचकित, लोगों ने जमकर की तारीफ

इस साल अक्टूबर में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 4' के मुख्य कलाकारों में से एक पूजा हेगड़े भी थीं. फिल्म की कहानी पुर्नजन्म पर आधारित है. पूजा इसमें एक राजकुमारी और लंदन में बसे एक डॉन की बेटी की दोहरी भूमिका में थीं. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और चंकी पांडे भी हैं.

पूजा हेगड़े ने 'हाउसफुल 4' की पुरानी तस्वीरों से किया प्रशंसकों को आश्चर्यचकित, लोगों ने जमकर की तारीफ
पूजा हेगड़े (Photo Credits: Instagram)

इस साल अक्टूबर में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) के मुख्य कलाकारों में से एक पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी थीं. फिल्म की कहानी पुर्नजन्म पर आधारित है. पूजा इसमें एक राजकुमारी और लंदन में बसे एक डॉन की बेटी की दोहरी भूमिका में थीं. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और चंकी पांडे भी हैं.

हाल ही में पूजा ने इंस्टाग्राम पर अपने फर्स्ट टेस्ट लुक की तस्वीरें साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैशटैगहाउसफुल4 में राजकुमारी माला के लुक के लिए मेरा पहला लुक टेस्ट. कैसी लग रही हूं, यह देखने के लिए अपना फोन निकालकर ड्रेसिंग रूम में इसकी कुछ तस्वीरें खींची थी..क्या कहते हैं आप?"

यह भी पढ़ें: Housefull 4 Movie Review: दिवाली पर अक्षय कुमार ने कॉमेडी से किया धमाका लेकिन ‘हाउसफुल 4’ की कहानी से गायब है ‘लॉजिक’

पूजा का अपने प्रशंसकों को पूछे गए इस सवाल के जवाब में लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा, "आप वाकई में रानी है." किसी और ने लिखा, "आप तस्वीर से ज्यादा खूबसूरत हैं." आने वाले समय में पूजा, के.के.राधाकृष्णा कुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'जान' में प्रभास के साथ नजर आएंगी.


संबंधित खबरें

आप संतरा कैसे खाते हैं? अक्षय कुमार के सवाल का CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया मजेदार जवाब; देखें Video

Maharashtra: अक्षय कुमार ने सीएम फडणवीस से की अपील, महाराष्ट्र पुलिस के जूतों का डिजाइन अपडेट करें

'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो...' साइबर क्राइम पर अक्षय कुमार ने देवेंद्र फडणवीस से की खास अपील

Shilpa Shetty ने मनाई 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' की 31वीं सालगिरह, शेयर किया 'चुरा के दिल मेरा' का वीडियो

\