पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक: मेकर्स ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, 15 अप्रैल को होगी सुनवाई
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) के मेकर्स ने चुनाव आयोग (Election Commission) के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है. चुनाव आयोग का कहना था कि किसी भी नेता पर बनी फिल्म लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज नहीं होगी. एएनआई की खबर के मुताबिक 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. पहले फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल तय की गई थी लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. जब 11 अप्रैल को यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी, तब चुनाव आयोग ने अंतिम समय पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी.

'पीएम नरेंद्र मोदी' के लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, "मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में एकता नहीं है. मेरा मानना है कि जब 'पद्मावत' जैसी फिल्म को लेकर विवाद होता है और संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक के साथ गलत व्यवहार किया जाता है, तब हमें साथ खड़े रहना चाहिए. जब 'माय नेम इज खान' जैसी फिल्म फंस जाती है, तब हमें साथ आना चाहिए और फिल्म को रिलीज करवाने की कोशिश करनी चाहिए. प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेना तो आसान है. एक इंडस्ट्री के तौर पर हमें साथ खड़े होना चाहिए."

यह भी पढ़ें:-  पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक की रिलीज पर बैन लगने से अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की होगी चांदी ?

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का निर्देशन उमंग कुमार (Omung Kumar) ने किया है. संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय इस फिल्म के निर्माता है. अब देखना होगा कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कब रिलीज होती है