फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की मुसीबतें बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर, रिलीज डेट में हुआ बदलाव: रिपोर्ट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' काफी समय से लाइमलाइट में है. विपक्षी दल इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' काफी समय से लाइमलाइट में है. विपक्षी दल इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने इस फिल्म को हरी झंडी दिखाई है. अब इस फिल्म से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आई है. खबरों की माने तो इस फिल्म की रिलीज़ डेट टाल दी गई है. सबसे पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी. फिर इसकी रिलीज डेट 5 अप्रैल तय की गई. अब कहा जा रहा है कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 12 अप्रैल को ही बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल को दिल्ली के जिन सिनेमाघरों में फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' दिखाई जानी थी, अब उनमें अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' दिखाई जाएगी. साथ ही खबरों की माने तो फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में SLP भी दायर हुई है. बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनती देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए यह याचिका दायर की गई है.
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) प्रधानमंत्री का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार (Omung Kumar) ने किया है. वह इससे पहले 'सरबजीत' और 'मैरीकॉम' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का निर्माण किया है.