पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक: चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 19 मई से पहले रिलीज नहीं होनी चाहिए फिल्म
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) की फाइनल रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हुई है. फिल्म देखने के बाद सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को एक रिपोर्ट सौंपी थी. अब इस मामले की सुनवाई 26 अप्रैल को होगी. अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि 19 मई से पहले फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज नहीं होनी चाहिए. चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, "कमिटी का मानना है कि अगर फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' आचार संहिता के दौरान रिलीज होती है, तो एक पार्टी का संतुलन गड़बड़ा जाएगा. इसलिए 19 मई से पहले फिल्म रिलीज नहीं होनी चाहिए."

चुनाव आयोग की रिपोर्ट में लिखा गया है कि, "पूरी फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की गई है. बहुत से ऐसे सीन्स है जिसमें एक विपक्षी दल को भ्रष्ट बताया गया है. उनके लीडर्स को इस तरह दर्शाया गया है कि उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है." रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म देखकर ऐसा लगा कि एक व्यक्ति की प्रशंसा कर उन्हें संत का दर्जा देने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक: विवेक ओबेरॉय की गुजारिश- फिल्म को रिलीज होने दिया जाए

आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) प्रमुख भूमिका में है. फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, दर्शन कुमार और बरखा बिष्ट जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. उमंग कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया हैं. संदीप सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.