विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म की रिलीज पर अभी भी संकट मंडरा रहा है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को फिल्म देखने की नसीहत दी थी और मेकर्स को फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन करने को कहा था. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना अंतिम फैसला सुनाएगा. इसी बीच विवेक ओबेरॉय ने अपनी फिल्म को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है.
विवेक ओबेरॉय ने कहा कि, "चुनाव आयोग के हर सदस्य ने कल फिल्म देखी. हमने उनसे पूछा था कि उनको फिल्म कैसी लगी. मैं आपको उनका जवाब नहीं बता सकता हूं लेकिन हम लोग उनकी प्रतिक्रिया से खुश थे. बस मेरी यही गुजारिश है कि फिल्म को रिलीज होने दिया जाए."
Vivek Oberoi on his film 'PM Narendra Modi': Everybody in the EC saw the film yesterday, we asked them how did you like the film?Can't tell you their response but we were happy with their answer; Only request is that the film should be allowed to release. pic.twitter.com/4iblyY2YYA
— ANI (@ANI) April 18, 2019
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पहले 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन बाद में विवाद के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. जब फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार थी, तब चुनाव आयोग ने अंतिम समय पर इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी.
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय के अलावा बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, दर्शन कुमार और बरखा बिष्ट जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. 'सरबजीत' और 'मैरी कॉम' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके उमंग कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया हैं. संदीप सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है.