पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक: विवेक ओबेरॉय की गुजारिश- फिल्म को रिलीज होने दिया जाए
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्टर; विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: Twitter)

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म की रिलीज पर अभी भी संकट मंडरा रहा है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को फिल्म देखने की नसीहत दी थी और मेकर्स को फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन करने को कहा था. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना अंतिम फैसला सुनाएगा. इसी बीच विवेक ओबेरॉय ने अपनी फिल्म को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है.

विवेक ओबेरॉय ने कहा कि, "चुनाव आयोग के हर सदस्य ने कल फिल्म देखी. हमने उनसे पूछा था कि उनको फिल्म कैसी लगी. मैं आपको उनका जवाब नहीं बता सकता हूं लेकिन हम लोग उनकी प्रतिक्रिया से खुश थे. बस मेरी यही गुजारिश है कि फिल्म को रिलीज होने दिया जाए."

यह भी पढ़ें:-  पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक: बॉलीवुड सितारों पर भड़के विवेक ओबेरॉय, कहा- प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेना तो आसान है लेकिन...

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पहले 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन बाद में विवाद के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. जब फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार थी, तब चुनाव आयोग ने अंतिम समय पर इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी.

आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय के अलावा बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, दर्शन कुमार और बरखा बिष्ट जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. 'सरबजीत' और 'मैरी कॉम' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके उमंग कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया हैं. संदीप सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है.