Pathan: शाहरुख खान के साथ शूटिंग के लिए तैयार जॉन अब्राहम, 2 अप्रैल से यशराज स्टूडियोज में होगा घमासान
शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म के लिए मुंबई के यशराज स्टूडियोज में शूटिंग की जा रही है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' (Pathan) को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म के लिए मुंबई के यशराज स्टूडियोज (Yashraj Studios) में शूटिंग की जा रही है. फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शाहरुख खान के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और ये दोनों बीते 4 महीने से इसपर काम कर रहे हैं. फरवरी के महीने में सलमान खान ने भी इस फिल्म के लिए शाहरुख के साथ शूट किया.
फिल्म में सलमान टाइगर का रोल निभाते नजर आएंगे. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन अब्राहम जो इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे, अब वो भी शाहरुख के साथ फिल्म की शूटिंग का काम शुरू करने को तैयार हैं. सत्यमेव जयते 2, अटैक और एक विलन रिटर्न्स की शूटिंग का काम निपटाने के बाद अब 2 अप्रैल से जॉन और शाहरुख शूटिंग का काम शुरू करेंगे.
शाहरुख ने फैंस को जल्द वापसी करने का दिया आश्वासन:
पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 2 अप्रैल से जॉन अब्राहम और शाहरुख खान के बीच युद्ध शुरू होगा. मई में फिल्म की टीम रूस जाकर इसके अगले शूटिंग शेड्यूल का कम पूरा करेगी. इसके लिए तैयारी की जा चुकी है.
दीपिका पादुकोण भी 5 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग के कम पर लौटेंगी. इस फिल्म के लिए जून के अंत तक शूटिंग की जानी है जिसके बाद इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा. इस फिल्म को 2022 में रिलीज करने का प्लान है.