नवाब सैफ अली खान के पटौदी पैलेस को देख आंखें फटी की फटी रह जाएंगी, 800 करोड़ की कीमत वाले इस आलिशान महल में इतने है कमरें (Inside Photo)

बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान का हरियाना के गुरुग्राम जिले में पटौदी गावं में पटौदी पैलेस हैं. सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद सैफ ने इस पटौदी पैलेस को और भी आकर्षित और खुबसूरत बनाया है. यह पैलेस पिता के निधन के बाद किराए पर चला गया था लेकिन सैफ ने भारी भक्कम रक्कम देकर इसे अपने नाम करवाया. इस पैलेस को इब्राहीम कोठी के नाम से भी पहचाना जाता हैं

सैफ अली खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पटौदी गावं में  पटौदी पैलेस हैं. सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद सैफ ने इस पटौदी पैलेस को और भी आकर्षित और खुबसूरत बनाया है. यह पैलेस पिता के निधन के बाद किराए पर चला गया था लेकिन सैफ ने भारी भक्कम रक्कम देकर इसे अपने नाम करवाया. इस पैलेस को इब्राहीम कोठी के नाम से भी पहचाना जाता हैं.

सैफ के इस शानदार पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए हैं. इस महल के अंदर की शानदार पेंटिंग और इंटीरियर इसकी शोभा बडा देता हैं. इस महल के आसपास हरा भरा गार्डन है जो इस महल की खूबसूरती को और भी निखारता हैं. इस महल को बने हुए 81 साल पूरे हो गए है लेकिन इस महल का इतिहास 200 साल पुराना है इसे रॉबर्ट टोर रसेल ने बनाया हैं. यह भी पढ़े: Unlock 1.0: बेटे तैमूर अली खान के साथ बिना मास्क के घूमते दिखे सैफ अली खान और करीना कपूर, लोगों ने जमकर किया Troll

इस शामियाना 10 एकड में फैला हुआ है, जिसमें 150 कमरे समेत सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम, सात बिलियर्ड रूम और आलीशान ड्राइंग रूम शामिल है. इस पैलेस के अंदर घोड़े, महंगी गाड़ियां भी हैं.

सैफ इस महल में करीना कपूर खान, तैमूर अली खान और बाकी पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं.

बता दें कि, इस महल में फिल्मों की शूटिंग भी हुई हैं, वीर- जारा, मंगल पांडे, जैसे फिल्नों के सीन में इस पैलेस को दर्शाया गया हैं.

Share Now

\