Video : गोवा में 'टिप टिप बरसा पानी' पर थिरकी चोपड़ा सिस्टर्स पर निक जोनस नहीं आए नजर

परिणीति चोपड़ा और उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये दोनों बारिश का मजा ले रहे हैं और साथ ही 'टिप टिप बरसा पानी' नामक गीत पर थिरक भी रहे हैं

'टिप टिप बरसा पानी' पर थिरकी चोपड़ा सिस्टर्स (Photo Credits : Instagram and Yogen Shah)

जब बारिश बरस रही हो तो हर किसी का मस्ती करने का मन करता है. बॉलीवुड सेलेब्स भी बारिश का भरपूर आनंद उठाते हैं. परिणीति चोपड़ा और उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये दोनों बारिश का मजा ले रहे हैं और साथ ही 'टिप टिप बरसा पानी' नामक गीत पर थिरक भी रहे हैं पर वीडियो में प्रियंका के रुमर्ड बॉयफ्रेंड निक जोनस नहीं नजर आ रहे हैं. खबरों की माने तो 24 जून को प्रियंका निक, परिणीति और परिवार के साथ गोवा के लिए रवाना हो गई थी.

परिणीति ने खुद इस वीडियो को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, " नॉट अ चीज़ी चोपड़ा सिस्टर परफॉर्मेंस. बारिश में नाचते हुए." परिणीति ने प्रियंका को भी इस वीडियो में टैग किया है. बीच में ऐसी खबरें आई थी  कि परिणीति और प्रियंका के बीच में अनबन चल रही है पर इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा बिल्कुल भी लगता.

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति को जल्द ही 'नमस्ते इंग्लैंड' और 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा. दोनों फिल्मों में उनके अपोजिट अर्जुन कपूर नजर आएंगे. प्रियंका को सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में देखा जाएगा. दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं. अली अब्बास जफर 'भारत' का निर्देशन कर रहे हैं.

Share Now

\