कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के लिए पाकिस्तानी एक्टर Ali Zafar ने मांगी दुआएं, कहा- हम आपके साथ खड़े हैं
पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर (ने भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मची तबाही पर अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए अपना वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में में अली ने भाफ्रत के लोगों के लिए दुआएं मांगते हुए स्थिति के सुधरने की उम्मीद जताई है.
पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर (Ali Zafar) ने भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से मची तबाही पर अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए अपना वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में में अली ने भारत के लोगों के लिए दुआएं मांगते हुए स्थिति के सुधरने की उम्मीद जताई है. इसी के साथ एक्टर ने कहा कि ऐसे वक्त में हमें एहसास होता है कि मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
अली ने अपने वीडियो में कहा, "भारत के लोगों, आप बेहद मुश्किल समय से जूझ रहे हो जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. पाकिस्तान में भी लोग परेशान हैं. ये मुश्किल वक्त ही हमें एहसास दिलाएगा कि मानवता क्या होती है और इससे बड़ी कोई चीज नहीं होती, संकट की इस घड़ी में हम सब लोग आपकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं."
आगे बात करते हुए अली ने कहा, "हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि हमारी ये मुश्किलें जल्द ही खत्म हो और स्थिती सुधर जाए और भारत-पाकिस्तान में हर तरफ खुशियां हो. आइये हम सब मिलकर प्रार्थना करें."
अली जफर ने बॉलीवुड अभिनेता के रूप में भी काफी सफलता हासिल की. वो कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जिसमें 'डियर जिंदगी', 'तेरे बिन लादेन' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी फिल्में शामिल हैं.