'रंगीला राजा' को 20 कट्स देने पर भड़के पहलाज निहलानी, अब स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'रंगीला राजा' को 20 कट्स देकर पास किया है. इस बात से पहलाज निहलानी काफी परेशान है

पहलाज निहलानी और स्मृति ईरानी (Photo Credits: Instagram and PTI)

सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'रंगीला राजा' को 20 कट्स देकर पास किया है. इस बात से पहलाज निहलानी काफी परेशान है. पहलाज का कहना है कि सेंसर बोर्ड की गलती के कारण उनकी फिल्म 8 नवंबर को रिलीज नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म सही समय पर नहीं देखी और इस कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पहलाज निहलानी ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई बड़ी बातें कही. पहलाज ने कहा कि, "सेंसर बोर्ड के ऑफिसर पॉलिटिकल पार्टीज के लोग हैं और उन्हें फिल्मों के बारे में कुछ नहीं पता है. फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें बिना किसी कारण काट दिया गया है. "

पहलाज निहलानी ने यह भी कहा कि, "सरकार ने मुझे फिल्म 'उड़ता पंजाब' को सेंसर सर्टिफिकेट देने से मना कर रखा था. मैंने सरकार के खिलाफ जाकर उस फिल्म को पास किया और इस वजह से मुझे बोर्ड से निकाल दिया गया." इसके अलावा उन्होंने स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "स्मृति ईरानी ने मुझे फिल्म 'इंदु सरकार' को सर्टिफिकेट देने को कहा था. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म की कहानी आपातकाल से जुड़ी हुई है और इससे सरकार का काफी फायदा होगा. मैंने उनको साफ कर दिया था कि बिना फिल्म देखे मैं सर्टिफिकेट नहीं दूंगा."

यह भी पढ़ें:-  Rangeela Raja Trailer: अपने 'रंगीले' अंदाज से आपको हंसाने आ रहे हैं गोविंदा, देखें Video

बता दें कि फिल्म 'रंगीला राजा' में गोविंदा मुख्य भूमिका में हैं. पहलाज निहलानी  ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इससे पहले  गोविंदा और पहलाज निहलानी  ‘इल्जाम’, ‘शोला और शबनम’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Share Now

\