Photos: अपनी मंगेतर प्रियंका चोपड़ा के लिए निक जोनस ने खरीदा आलीशान घर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की चर्चा हर कोई कर रहा है. कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी से पहले निक ने अपनी मंगेतर प्रियंका के लिए एक आलीशान घर खरीद लिया है

निक जोनस ने प्रियंका के लिए लॉस एंजलेस में एक शानदार घर खरीदा है (Photo Credits: Yogen Shah and Daily Mail)

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की चर्चा हर कोई कर रहा है. कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी से पहले निक ने अपनी मंगेतर प्रियंका के लिए एक आलीशान  घर खरीद लिया है. यह घर लॉस एंजलेस में हैं और इसकी कीमत तकरीबन 6.5 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. प्रियंका के नए घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में घर काफी खूबसूरत लग रहा है. बताया जा रहा है कि इस घर में 5 बेडरूम्स हैं. जब आप दोनों के घर की तस्वीरें देखेंगे, तब आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे.

आप भी एक नजर डालिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्रियंका और निक के नए घर की कुछ तस्वीरों पर: -

प्रियंका और निक के घर की तस्वीर (Photo Credits: Daily Mail)
दोनों के घर में एक स्विमिंग पूल भी है (Photo Credits: Daily Mail)
बेडरूम की तस्वीर ( Photo Credits: Daily Mail)
तस्वीरों में घर काफी खूबसूरत लग रहा है (Photo Credits: Daily Mail)
घर की एक और तस्वीर (Photo Credits: Daily Mail)

बता दें कि 18 अगस्त को मुंबई में निक और प्रियंका की रोका सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इस समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी. बाद में प्रियंका ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. उन्होंने लिखा था कि, "अपने पूरे दिल और आत्मा से अब मैं इनकी हो गईं हूं." तस्वीर में प्रियंका और निक दोनों ही ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे थे.

Share Now

\