सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर जमकर इंसाफ की मांग करने वाले अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) अब फेक न्यूज का शिकार हो गए हैं. दरअसल एक न्यूज चैनल ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन के सुसाइड की खबर चला दी. जिसे देखने के बाद शेखर और उनकी पत्नी बेहद ही घबरा गए. क्योंकि जिस दौरान ये खबर आई उस वक्त अध्ययन परिवार से दूर दिल्ली में थे. खबर के बाद जब शेखर ने बेटे को कॉल लगाया तो फोन भी कंनेट नहीं हो पा रहा था. शेखर के मुताबिक वो लम्हा उनके पत्नी के लिए किसी डरवाने सपने से कम नहीं था.
जिसके बाद शेखर ने अपना गुस्सा उस न्यूज चैनल पर जाहिर किया है. शेखर ने एक बाद एक कई ट्वीट करके न्यूज चैनल के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. शेखर ने बताया कि इस खबर को देखने के बाद मैं और मेरी पत्नी बुरी तरह से हिल गए थे. चैनल के पत्रकार ने कॉल करके माफी मांगी है. लेकिन ऐसी किसी रेंडम रिपोर्टर की माफी स्वीकार नहीं है.
Yday@ZeeNews sent out a piece of news which devastated all of us.They said that Adhyayan Suman has committed suicide.Adhyayan was in Delhi and was unreachable and we all died a thousand deaths.Such a shocking news cld have had a disastrous effect.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 21, 2021
Yesterday @ZeeNews acted unpardonably irresponsible and sent out a piece of news that devastated me,my wife and my family members .My wife was inconsolable as they announced that Adhyayan Suman has committed suicide.Adhyayan was in Delhi. pic.twitter.com/1OwLgseir7
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 21, 2021
शेखर सुमन में अपने ट्वीट में कहा कि चैनल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे. चैनल के बॉस को थोड़ी शर्म होनी चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा किसी बड़े नेता के साथ ऐसा किया होता तो सोचिये क्या होता?