अध्ययन के निधन की फेक खबर देख भड़के Shekhar Suman, कर सकते हैं कानूनी कार्यवाही
शेखर सुमन और अध्ययन (Image Credit: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर जमकर इंसाफ की मांग करने वाले अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) अब फेक न्यूज का शिकार हो गए हैं. दरअसल एक न्यूज चैनल ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन के सुसाइड की खबर चला दी. जिसे देखने के बाद शेखर और उनकी पत्नी बेहद ही घबरा गए. क्योंकि जिस दौरान ये खबर आई उस वक्त अध्ययन परिवार से दूर दिल्ली में थे. खबर के बाद जब शेखर ने बेटे को कॉल लगाया तो फोन भी कंनेट नहीं हो पा रहा था. शेखर के मुताबिक वो लम्हा उनके पत्नी के लिए किसी डरवाने सपने से कम नहीं था.

जिसके बाद शेखर ने अपना गुस्सा उस न्यूज चैनल पर जाहिर किया है. शेखर ने एक बाद एक कई ट्वीट करके न्यूज चैनल के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. शेखर ने बताया कि इस खबर को देखने के बाद मैं और मेरी पत्नी बुरी तरह से हिल गए थे. चैनल के पत्रकार ने कॉल करके माफी मांगी है. लेकिन ऐसी किसी रेंडम रिपोर्टर की माफी स्वीकार नहीं है.

शेखर सुमन में अपने ट्वीट में कहा कि चैनल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे. चैनल के बॉस को थोड़ी शर्म होनी चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा किसी बड़े नेता के साथ ऐसा किया होता तो सोचिये क्या होता?