Neha Kakkar की शादी के बाद एक्स-बॉयफ्रेंड Himansh Kohli ने मांगी माफी? जानें वायरल खबर की सच्चाई!

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से बेहद ग्रैंड अंदाज में शादी की. उनकी शादी के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने नेहा से माफी मांगी है.

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली (Photo Credits: Instagram)

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से बेहद ग्रैंड अंदाज में शादी की. उनकी शादी के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली (Himansh Kohli) नेहा से माफी मांगी है. इस वीडियो को लेकर अब हिमांश खाफी भड़क उठे हैं और इसे पूरी तरह से गलत बताया है.

हिमांश ने इस वीडियो को गलत बताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैं सोचता हूं कि इस तरह का जोड़-तोड़ वाला कंटेंट सोशल मीडिया से कब बैन होगा. इस तरह की बेहूदगी से किसका फायदा हो रहा है? लोग इसे जोरों शोरों से शेयर कर रहे हैं, ये देखना बेहद दुखद है. कृपया जाग जाएं और इस तरह की फेक पोस्ट के साथ नफरत फैलाना बंद करें. सुधर जाओ."

हिमांश कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

आपको बता दें कि नेहा और हिमांश के रिश्तों में आई कड़वाहट के बाद इनका ब्रेकअप हो गया था जिसकी मीडिया में भी काफी चर्चा थी. हाल ही में हिमांश ने ई-टाइम्स को बताया कि जब नेहा ने शादी की तो उन्होंने उनकी बेहतर शादीशुदा जिंदगी के लिए उन्हें विश किया.

ये भी पढ़ें: हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद कॉन्सर्ट में फफक-फफक कर रो पड़ी नेहा कक्कड़, देखें वीडियो

हिमांश ने कहा, "अगर नेहा वाकई शादी कर रही हैं तो मैं उनके लिए खुश हूं. वो जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं और उनके पास कोई है. ये देखना बेहद खुशी की बात है." बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत सिंह इन दिनों दुबई में मौजूद हैं जहां वो अपना हनीमून मना रहे हैं.

अपने हनीमून से इन्होंने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज भी शेयर की थी जिसमें ये एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए.

Share Now

\