Indian Idol के सेट पर पहुंची Neetu Singh का दिखा खूबसूरत अवतार, अपने खास लुक से जीता दिल

नीतू सिंह ने एक बाद एक कर कुल 3 तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो पोज देती दिखाई दे रही हैं. नीतू सिंह की ये तस्वीरें देखकर कहना गलत नहीं होगा कि वो हमेशा की तरह इसमें काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Indian Idol के सेट पर पहुंची Neetu Singh का दिखा खूबसूरत अवतार, अपने खास लुक से जीता दिल
नीतू सिंह (Image Credit: Instagram)

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह (Neetu Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपने डेली रूटीन की खबरें फैंस के साथ शेयर करते रहती हैं. ऐसा ही जलवा वो एक बार फिर करती दिखाई दे रही हैं. दरअसल नीतू सिंह ने हाल ही में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. नीतू सिंग मल्टी कलर के इंडियन ड्रेस में नजर आ रही हैं. जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद ही कमाल की लग रही हैं.

नीतू सिंह ने एक बाद एक कर कुल 3 तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो पोज देती दिखाई दे रही हैं. नीतू सिंह की ये तस्वीरें देखकर कहना गलत नहीं होगा कि वो हमेशा की तरह इसमें काफी खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों की शेयर करते नीतू सिंह ने लिखा कि तनाव कम ले और एन्जॉय ज्यादा करें. इंडियन आइडल के सेट पर बहुत मस्ती की और मजा आया. मेरे लुक को शानदार बनाने के लिए शुक्रिया.

वैसे आपको बता दे कि नीतू सिंह जब इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची तो उन्होंने नेहा कक्कड़ को शगुन का लिफाफा दिया. नीतू सिंह के मुताबिक वो नेहा से उनकी शादी के बाद पहली बार मिल रही है ऐसे में उन्हें शगुन देना जरूरी था. सो इसलिए मेरे ऋषि कपूर की तरफ से एक आशीर्वाद की तरह हमने नेहा को शगुन दिया.

 


संबंधित खबरें

New Year 2025: Neetu Singh ने परिवार संग मनाया नया साल, बेटे रणबीर की गोद में मुंह छिपाती दिखीं राहा

Indian Idol 15: 'इंडियन आइडल 15' की कंटेस्टेंट Radha Srivastava पर उठा कॉपी का सवाल, बालेश्वर यादव के सिग्नेचर स्टाइल की नकल करने का लगा आरोप

Arunita Kanjilal Pregnancy: शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं अरुणिता कांजीलाल? क्या बॉयफ्रेंड पवनदीप राजन बनें पिता, जानें क्या है सच्चाई

Indian Idol 14 Winner: कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीता 'इंडियन आइडल 14', सोनू निगम के साथ गाया 'जोरू का गुलाम'

\