रणबीर कपूर ने मॉम नीतू सिंह के जन्मदिन पर जमकर की मस्ती, इंटरनेट पर वायरल हुई ये मजेदार फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह ने बीते दिनों अपना 62वां जन्मदिन बेहद प्यारभरे अंदाज में अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. इस खास दिन पर बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी समेत उनका परिवार एक साथ एक छत के नीचे सेलिब्रेट करता हुआ नजर आया.

नीतू सिंह, रणबीर कपूर, करण जौहर और रीमा जैन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह (Neetu Singh) ने बीते दिनों अपना 62वां जन्मदिन बेहद प्यारभरे अंदाज में अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. इस खास दिन पर बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) समेत उनका परिवार एक साथ एक छत के नीचे सेलिब्रेट करता हुआ नजर आया. नीतू सिंह ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें देखा गया कि उनके साथ रणबीर, रिद्धिमा के अलावा करण जौहर (Karan Johar) और रीमा जैन (Reema Jain) भी मौजूद हैं.

नीतू ने इन कैंडिड फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अमीर वो होते हैं जिनके रिश्ते अच्छे होते हैं!!! हम सभी को अपने करीबियों प्रेम, सपोर्ट और ताकत चाहिए होता है. मैं आज सबसे अमीर महसूस कर रही हूं."

ये भी पढ़ें: नीतू सिंह ने जन्मदिन पर परिवार संग किया सेलिब्रेट, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने शेयर की ये Inside Photos

नीतू की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले कमेंट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही रणबीर और रिद्धिमा अपनी मॉम नीतू सिंह के साथ हैं और ऐसे में जन्मदिन पर जब उन्हें खुश करने का अवसर प्राप्त हुआ तो इन्होंने भी कोई कसर नहीं छोड़ी.

Share Now

\